प्यार के मौसम में
दीवाना हुआ प्यार के मौसम में,
तु मेरा पहला प्यार है।
तेरे लिए दिल बेकरार है,
तुझसे एक बार मिलने को।
मन और दिल मेरा करता है,
झूठ बोल के मै आता हूं।
तुझसे मिलने के लिए,
गुलाब का फूल बहाना है।
कैसे बताऊं दिल का हाल,
हरपल तेरी याद आता है।
सबके जुदाई से रह सकता हूं,
तेरे जुदाई से नही सकता हूं।
दीवाना हुआ प्यार के मौसम में,
तु मेरा पहला प्यार है।
दिल की बेचैनी बढ़ रहा,
हरपल तेरी याद मे।
तेरी चूड़ी खनक रहा है,
मचा रहा दिल मे हलचल।
नजराना है तेरे प्यार का,
तेरी याद सताने लगा है।
दीवाना हुआ प्यार के मौसम में,
तु मेरा पहला प्यार है।
****************************
*परमानंद निषाद*
ग्राम- निठोरा, पोस्ट- थरगांव
तहसील- कसडोल, जिला- बलौदा बाजार(छग)
मोबाइल- 7974389033
ईमेल- Sachinnishad343@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511