😌😌 'कोरोना' का रोना 😌😌
मचा हुआ है विश्व में,
देखो हाहाकार।
'कोरोना' चहु-दिश रही,
अपना पैर पसार।
दवा नहीं इसकी अभी,
है बचाव उपचार।
हमें मानना चाहिए,
कहती जो सरकार।
दूर सभी से ही रहें,
नहीं मिलाएॅ॑ हाथ।
कुछ दिन घर पर ही रहें,
हम अपनों के साथ।
विपदा बड़ी कहें सभी,
आयी अबकी बार।
मिलकर लड़ने की सुनो,
आज हमें दरकार।
'कोरोना' ने कर दिया,
चौपट सारा काम।
क्या खाएॅ॑ मजदूर अब,
चर्चा है ये आम।
ध्यान हमारा है इधर,
कहती है सरकार।
घबराने की आपको,
तनिक नहीं दरकार।
जो सक्षम वो भी करें,
इसमें कुछ सहयोग।
जिससे भूखे मत मरें,
जो गरीब हैं लोग।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें