* हाइकु *
🐪 राजस्थान दिवस 🐪
1
मनभावन
जय जय राजस्थान
वीरा री धरा ।
🏹🏹🏹🏹🏹🏹
2
वो हल्दी घाटी
हमें याद दिलाती
प्राणों की बाजी ।
⚔⚔⚔⚔⚔⚔
3
कैर सांगरी
लगती मनभावन
है तरकारी ।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳
4
हवामहल
गुलाबी नगरी की
शान निराली ।
🛑🛑🛑🛑🛑🛑
5
पन्ना सी माता
वो ही भाग्य विधाता
स्वामी की रक्षा ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
6
रेतिले टीले
कण कण चंदन
बलिदानी वंदन ।
🤺🤺🤺🤺🤺🤺
7
तीज त्यौहार
सावन की बोछार
झूलों की मस्ती ।
🌧🌧🌧🌧🌧🌧
8
चेतक घोड़ा
हमें याद दिलाता
भाला की गाथा ।
🐎🐎🐎🐎🐎🐎
9
जौहर रानी
वीर हुई क्षत्राणी
थी स्वाभिमानी ।
🏇🏻🏇🏻🏇🏻🏇🏻🏇🏻🏇🏻
10
मान बढाता
दुनियां में सिरमौर
राजस्थान हमारा ।
🐪🐪🐪🐪🐪🐪
©®
रामबाबू शर्मा, राजस्थानी,दौसा(राज.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें