रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी

"मेरी पावन मधुशाला"


 एक रंग में रंगा हुआ है आदि काल से प्रिय प्याला,
एक भाव मादकता सुरभित मधु-रंगी मेरी हाला,
एक आचरण प्रेम आचरण दिव्य रंग है साकी का,
एक रंग बहु-रंग समाहित स्वेत-सत्व-शिव मधुशाला।


बड़े-बड़े विद्वान धरा पर किन्तु न समझे हैं प्याला,
गूढ़ रहस्यों के ज्ञाता भी जान न पाये मृदु हाला,
वेद-पुराणों के मनीषियों की मेधा में नहिं साकी,
सर्वज्ञानसम्पन्न स्वयं में शिव-स्वरचित मधु मधुशाला।


रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी ।
9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...