रवि रश्मि 'अनुभूति '

 


  उत्प्रेक्षा अलंकार से सज्जित दोहे 
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
1 )
उजास चेहरे छाया , चमका ज्यों है भाल ।
धवल छा गयी चाँदनी , करती खूब धमाल ।


2 ) 
फूले फ़सल खड़ी रखो , छवि सुंदर सी धार । 
धानी ओढ़ी चुनरिया , दुल्हन ज्यों है नार ।।


3 )
टेसू खिलते दहकते , लगे लगी ज्यों आग ।
टेसू फूले कह रहे , आया है अब फाग ।।


4 )  
चमके धवल चंदनिया , ठंडक लायी साथ ।
हाथ हाथ में ले चले , मानो हो बारात ।।


5 ) 
विरहन तड़पे साजना , ज्यों तड़पे है मीन ।
तुम तो जाते ओ पिया , लिए सभी  सुख छीन ।


(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...