*देशवासियों का साथ चाहिए*
विधा: कविता
विपत्ति में सभी का साथ,
हम लोगो को चाहिए।
अपने धर्य का इन्तहान,
अब लोगो को देना है।
तभी तो कोरोना की जंग,
देश जीत पायेगा।
फिर अमन चैन की जिंदगी,
पुनः हम लोग जी पाएंगे।।
कलयुग में आना था,
महामारी का प्रकोप।
तबाह होना है दुनियाँ,
लिखा है ऐसा ग्रंथो में।
तभी तो विपत्तियां,
निरंतर आ रही है।
यही से हम सब को,
सभंल ने की जरूरत है।।
रहो घरों में तुम अपने,
परिवार वालो के संग।
करो मिलकर प्रार्थना,
उस ईश्वर से अब तुम ।
जिसने ये बनाई दुनियाँ,
उसी से मांगो रहमत तुम।
करेगा तुम सब पर वो,
रहमत कुछ दिनों में जरूर।।
जो खंड खंड हो गए थे,
लोगो के परिवार।
उन्हें जोड़ने का वक्त,
मानो आ गया है अब।
इसलिए परिवार के साथ,
हिल मिल कर रहो।
मिटाओ दिलकी कड़वाहटे,
मिल बैठकर तुम सब यारो।।
जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन बीना(मुम्बई)
26/03/2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें