संजय जैन (मुम्बई) 

*प्यार का सन्देश*
 विधा : गीत


रेत पर नाम लिखने से क्या होगा।
क्या उसको संदेशा तुम दे पाओगे ।
जब वो आये यहां पर घूमने को , 
उसे पहले कोई लहर आ जायेगी।
जो तुम ने लिखा था संदेशा।
उसे लहर वहाकर ले जाएगी।
रेत पर नाम लिखने से क्या होगा।।


अगर करते हो सही में मोहब्बत तुम।
तो पत्थर पर क्यों सन्देश लिखते नहीं।
जब भी वो आयेगे यहां पर,
संदेशा तुम्हारा पड़ लेंगे वो।
यदि होगी मोहब्बत तुमसे अगर।
नीचे अपना पैगाम लिख जाएंगे।।
रेत पर नाम लिखने से क्या होगा।


एक दूसरे के संदेश पढ़कर तुम।
सच मानो मोहब्बत हो जाएगी।
इसलिए कहता हूं मैं आज तुमसे ।
पत्थरों में भी मोहब्बत होती है जनाब ।
रेत पर नाम लिखने से क्या होगा।।


संजय जैन (मुम्बई) 
12/03/2020


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...