पूर्ण करो...............
संकट आन पडों है कृष्णा
अब हर व्यक्ति है भयभीत
कृपा करो हे बृज ठकुरानी
या संकट से हम जायें जीत
मिलें अनुग्रह युगलछवि कौ
फिर कोरोना की क्या मजाल
उबर जायेंगे निश्चय पीड़ा से
श्रीबांकेबिहारी काटेंगे जाल
तुमसे बड़ा कौंन चिकित्सक
आप दवा नहीं किस रोग की
शमन करो कृष्णा कोरोना का
गोविंद दरकार है संयोग की
आज तेरे भक्त व्यथित हो रहे
टूट न जाये मधुसूदन विश्वास
करे है सत्य प्रार्थना जगदीश्वर
पूर्ण करो हर मानव की आस।
युगलरूपाय नमो नमः💐💐💐💐🍁🍁🍁🍁🙏🙏🙏🙏
सत्यप्रकाश पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें