सत्यप्रकाश पाण्डेय

करदो माँ कोई..........


श्रीराधे रानी बृजठकुरानी
सत्य है शरण तुम्हारी
आज विपदग्रस्त है दुनियां 
कृपा करो माते प्यारी


जगतपिता बस में तुम्हारे
कोई काम कठिन ना
मेरी भी विनती करदो माँ
अब व्यापै न कोरोना


हे जगजननी मंगलकरनी
पीड़ा से मिले मुक्ति
आनन्द की अनुभूति होवे
करदो माँ कोई युक्ति।


बृषभानु सुता की जय🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...