सीमा शुक्ला अयोध्या

आंखे
गम और खुशी का भेद जानती हैं ये आंखे ।
इस पार से उस पार झांकती हैं ये आंखे ।
जो दृश्य हो नयनाभिराम इस जहान में, 
उस दृश्य को अपलक हो ताकती हैं ये आंखे ।


चेहरे पे किसी के कभी रुक जाती हैं आँखे ।
होकर के शर्मसार भी झुक जाती हैं आँखे ।
हर शर्म हया छोड़ के होकर के वेनकाब, 
करने को सामना भी तो उठ जाती हैं आँखे ।


दिल की तड़प व दर्द बताती हैं ये आंखे ।
रातों को जागकर के सताती है ये आंखे ।
एक ही नजर में दिल का बुरा हाल बना दें, 
सीधे जिगर पे तीर चलाती है ये आंखे ।


ख्वामोशी में भी बात को करती हैं ये आंखे 
आँसू से ही वर्षात को करती हैं ये आंखे ।
चुपके से एक नजर में करके तिरछा इशारा, 
दिल के सभी जज्बात बंया करती हैं आँखे ।


जग होता अन्धकार जो न होती ये आंखे ।
होता न कुछ दीदार जो न होती ये आंखे ।
कोई न बदलता  यहां फिर चेहरे पे चेहरा, 
होता ये कैसे प्यार जो न होती ये आंखे ।
                                 सीमा शुक्ला अयोध्या


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...