-सुरेंद्र सैनी बवानीवा छावनी झज्जर, हरियाणा

हे प्रभू !आप दो..... 


हे प्रभू ! कोई प्यार का आलाप दो. 
कठिन दौर, भाई -भाई का मिलाप दो. 


मेरे मुल्क के लोग बहुत परेशां हैं, 
और मत उन्हें कोई संताप ^दो.  (दुख, क्लेश )


जो डस सके देश के दुश्मन को, 
पल रहे ऐसे आस्तीन के सांप दो. 


गलत करने से पहले सौ बार सोचूं, 
मेरे बदन में ऐसी कांप दो. 


रह -रह के मुठियाँ जोश से भर रही, 
है क्रोध बड़ा, मत इतना ताप दो. 


पीछे रह जाता हूँ ज़माने की भीड़ में, 
"उड़ता "मुझे रफ़्तार औकात सी आप दो. 


 


स्वरचित व मौलिक रचना. 


द्वारा -सुरेंद्र सैनी बवानीवाल 
713/16, छावनी झज्जर, 
नज़दीक सैनी धर्मशाला, 
पिन -124103.हरियाणा. 


संपर्क - 9466865227.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...