श्री राम जन्मोत्सव की बधाई
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करके गुरु की वंदना , लेकर गणपति का नाम
प्रारंभ करूं आराधना, आज करलूँ उत्तम काम
कर लूं उत्तम काम ये, जप लूँ मैं श्री राम का नाम
मर्यादा पुरुषोत्तम वो, हां सब कष्ट हरेंगे राम
सब कष्ट हरेंगे राम, जग रचेंगें नया आयाम
जन्मदिवस है पावन, चैत्र रामनवमी है नाम
हां रामनवमी है नाम, देखो सजी है अयोध्या धाम
मिलेगी खुशियां अपार, घर आए हैं मेरे श्री राम
घर आए मेरे श्री राम, मगन नाचूँ सुबह शाम
नाथ दिन पे कृपा करो, तू निर्मल करो यह धाम
निर्मल करो यह धाम, जग से मिटाओ इन्हें राम
पापाचार,प्रपंच, छल, मदांधता, उन्माद औ काम
आचार्य गोपाल जी
उर्फ
आजाद अकेला बरबीघा वाले
प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा शेखपुरा बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें