आलोक मित्तल

बस खुशी ही खुशी चाहिए।
ऐसी ही ज़िन्दगी चाहिए ।


मुस्कुराहट रहे होठ पर,
दिल में बस ताज़गी चाहिए।


आदमी आदमी से मिले
दिल में  उसके ख़ुशी चाहिए।


प्यार से बात कर लो कभी,
आप से आशिकी चाहिए।


दूर से दे दिखाई हमें ,
हर जगह रौशनी  चाहिए ।


चाँद हो आसमाँ में खिला,
रात में चाँदनी चाहिए।


** आलोक मित्तल **


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...