आलोक मित्तल

ग़ज़ल
*******************
बात सभी को है समझानी,
जीवन तो बहता सा पानी !!
*
जीवन जितना जीना जी लो
मौत एक दिन निश्चित आनी !
*
नही सुधरता इंसां आखिर
कब कम होती बेईमानी ।
*
चेहरे का है रंग निखरता,
अच्छी है मिट्टी मुल्तानी।
*
जब करता मन जी लेता है,
पागल तो करता मनमानी।
*
ज्ञान मिले जितना भी, ले लो
अगर मिले कोई इक ज्ञानी ।। 
*
नहीं रुकूँगा बढ़ गए कदम,
मंज़िल पा लूंगा ये ठानी,
**


** आलोक मित्तल **


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...