हनुमान जयन्ती की शुभकामनाएँ
हनुमानजी : तांका
पवन सुत
तुम हो बजरंगी
अंजनी सुत
महिमा अति भारी
संकट सब हारी
जय जय हो
तुम हो रणधीरा
संकट वीरा
हे मारुति नन्दन
तुम जग वन्दन
तुम्हारी पूजा
संकट दूर करे
आरती करे
सत्य राह दिखाओ
धर्म पथ सुझाओ
विनती करूं
हे संकट मोचन
मैं भक्ति करूँ
कारजसिद्ध करे
प्रार्थना पूर्ण करे।।
आशा जाकड़
9754969496
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें