अंजुमन आरज़ू

रामनवमी की अनंत शुभकामनाओं सहित 💐💐💐🙏


               कुण्डलिया


सुमिरन के ही साथ हम, करें राम से काम ।
राम मान हैं देश का, राम नहीं बस नाम ॥
राम नहीं बस नाम, राम अभिमान हमारा ।
उन्नत हैं  आदर्श, जगत यह देखे सारा ।
जिनके सद्गुण देख, हुआ नतमस्तक जन-जन ।
श्रद्धा पूरित जगत, करें प्रभु  का नित सुमिरन ॥


   -अंजुमन आरज़ू ©✍


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...