रामनवमी की अनंत शुभकामनाओं सहित 💐💐💐🙏
कुण्डलिया
सुमिरन के ही साथ हम, करें राम से काम ।
राम मान हैं देश का, राम नहीं बस नाम ॥
राम नहीं बस नाम, राम अभिमान हमारा ।
उन्नत हैं आदर्श, जगत यह देखे सारा ।
जिनके सद्गुण देख, हुआ नतमस्तक जन-जन ।
श्रद्धा पूरित जगत, करें प्रभु का नित सुमिरन ॥
-अंजुमन आरज़ू ©✍
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें