रामनवमी की बधाई🙏🙏
प्रकट हुए प्रभु राम मंगल गाओ री
गलियाँ हुई सुरधाम हर्ष मनाओ री
चैत्र महीना दिन नवमी का
धन्य हुआ जीवन जननी का
पावन हुआ हर ग्राम,हर्ष मनाओ री
रूप बिलोकि रहे नर नारी
कमल नयन लागे छवि प्यारी
शशि मुख रंग है श्याम,हर्ष मनाओ री
सुर नर मुनि के तारन हारे
कर में धनुष दैत्य जन मारे
मर्यादित सारे काम,हर्ष मनाओ री
अवधपुरी तन,मन हो चंदन
छोड़ दिखावा,कर लो वंदन
मिलता सुखद परिणाम,हर्ष मनाओ री
द्वेष कपट छल भाव न रखना
सांसारिक माया को तजना
अंतस बने श्रीधाम,हर्ष मनाओ री
जाति पात का भेद न करते
अमित भक्ति से ही प्रभु मिलते
शत शत इन्हें प्रणाम हर्ष मनाओ री।।
अर्चना द्विवेदी
अयोध्या
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें