9 मिनट की दिवाली
मानवता से बढ़कर भाई
नहीं धर्म है कोई दूजा ।
तमसो मा ज्योतिर्गम हित
दीप जला करले तू पूजा।।
प्रकाश पर्व का शुभ संदेशा
भारत के जन-जन की शक्ति।
एकजुटता से ही उबरेगी
महाविपत्ति में यह महाशक्ति।।
ज्योति प्रक्रिया स्त्रोत संरचना
आधारित है सहृदयता में ।
संवेदना की सजती सरगम
सौंदर्य बोध की महता में।।
जाति-धर्म, वर्ग-भेद भुलाकर
ईश्वर के प्रतिरूप बनो तुम।
जन -जन के कल्याण हेतु तुम
स्वयं दीप वन दीप धरो तुम।
स्वरचित - डाॅ.रेखा सक्सेना
मौलिक- 05-04-2020
मुरादाबाद उ. प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें