एक गीत
दहशत में सारा शहर आ गया
देश में ये कैसा कहर आ गया
दहशत में सारा शहर आ गया
किसी के पास कोई जाता नहीं
लगे आग तो भी बुझाता नही
हवा में कैसा ये ज़हर आ गया
दहशत में सारा शहर आ गया
छोड़ के काम सब घर आ रहे
भूखे बच्चें हैं ये किधर जा रहें
इक रोग का ऐसा असर आ गया
दहशत में सारा शहर आ गया
सड़कों पे बस सामरन बज रहा
मौत का ख़ौफ़ सबको दिख रहा
लग रहा टूट के बहर आ गया
दहशत में सारा शहर आ गया
(बहर मतलब बड़ा जलाशय, समुद्र, महासागर)
-दीपक शर्मा
जौनपुर उत्तर प्रदेश
मो0- 8931826996
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें