डॉ. निर्मला शर्मा दौसा, राजस्थान

"अतिथि"
सनातन धर्म सदा ही कहता है
अतिथि देवो भवः यही प्रथा है
सम्पूर्ण वसुधा को कुटुम्ब मानता है
लगाता गले सभी को प्रेम करता है
अतिथि आगन्तुक और कहलाता पावणा 
हे देव!आशीष रखो हम पर यही है कामना
तन मन धन से समर्पण भाव रखकर
अतिथि सेवा मै सर्वस्व समक्ष रखकर
करते अतिथि सेवा स्वीकार देव कीजिये
घर मैं कभी न हो अनादर किसी का आशीष दीजिये
जिस घर मैं हो धर्म का वास वहीं लक्ष्मी है
उस घर पर सदैव प्रभु की कृपा ही बरसी है
प्रेम से की गई अतिथि सेवा ही सर्वोपरि है
चखकर मीठे बेर खिलाये प्रेम से वो माता शबरी है
कुरु आतिथ्य छोड़ मनमोहन ने दिखलाया
प्रेम भरा आतिथ्य ही सदा प्रभु के मन को भाया
✍️✍️डॉ. निर्मला शर्मा
🙏🙏 दौसा, राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...