डॉ शिव शरण श्रीवास्तव  (एस्ट्रो _अमल)

कोरो ना बनाम जमात _


तब गीली जामात नहीं यह,
देश द्रोह चिंगारी है ।
सेवा में जो जुटे रात,दिन,
उन सबसे गद्दारी है ।।
शुक्र करो तुम भारत में हो,
अगर दूसरे मुल्क में होते ।
तो चौबिस घंटे के भीतर,
फांसी पर लटके होते ।।


डॉ शिव शरण श्रीवास्तव 
(एस्ट्रो _अमल)


कोरो ना और मरकज _


को रो ना अब गुजर रहा है,
गांव, शहर, चौबारों से ।
इसको पानी, खाद मिल रहा,
मरकज और मजारों से ।।
सीमाएं तो सील हो गई,
भीड़ हटी बाजारों से ।
लेकिन खतरा बना हुआ है,
छिपे, लुके गद्दारों से ।।


 डॉ शिव शरण श्रीवास्तव 
(एस्ट्रो _अमल)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...