*हे कॅरोना।मानवता को यूँ ही*
*मरने नहीं देंगें।*
घर में ही रहो अभी चुपचाप,
इस कॅरोना की चाल देखो।
इस विनाशी कॅरोना की जरा,
यह हील हवाल तो देखो।।
जबतक नहीं वैक्सीन,प्लाज्मा
थेरेपी से करेंगें इसका उपचार।
हमारे वैज्ञानिक, डॉक्टर्स का
फिर जरा तुम कमाल देखो।।
हाथ धो धो कर हर पल हम,
इस कॅरोना को मारते रहेंगें।
यह हठी कॅरोना क्या सोचता है,
कि हम हमेशा पालते रहेंगें।।
घर में रह कर ही करते रहेंगें,
हर बंधु बांधव से दुआ सलाम।
सामाजिक दूरी , मास्क से दुष्ट,
कॅरोना के सपने हारते रहेंगें।।
कॅरोना की इस बेल को ज्यादा
हम अब पनपने नहीं देंगे।
हे यमराज के दूत कॅरोना
तुझे अब और खपने नहीं देंगें।।
तेरे नापाक इरादों की खबर
सारी दुनिया को लग चुकी है।
पर विश्वास जान इस मानवता
सम्पूर्ण को बेबस मरने नहीं देंगें।।
*रचयिता।एस के कपूर "श्री हंस*"
*बरेली*।
मो 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें