हलधर

ग़ज़ल (मुक्तिका)
-----------------------
(धरती दिवस पर)


धरा पर पेड़ पौधों  का सजा जो  आवरण है।
मिला नदियों से हमको स्वर्ग का वातावरण है ।।


न डालो मैल नदियों में न काटो पेड़ मानो ,
विषाणू रोग को सीधा बुलावा यह वरण है ।।


अभी जागे नहीं तो भूमि का नुकसान होगा ,
सभी  वीमारियों  का मूल  ही  पर्यावरण है ।।


सभी ये जानते तो हैं नहीं क्यों मानते हैं ,
हुआ पथ भ्रष्ट जाने क्यों हमारा आचरण है ।


बहुत नकक्षत्र हैं ब्रहम्माण्ड में पर हम कहाँ हैं ,
हमें धरती हमारी दे रही अब भी   शरण है ।


अभी कलयुग की दस्तक है धरा पै शोर देखो ,
अनौखे रोग विष कण का तभी आया चरण है ।


हिमालय क्रोध में आया बढ़ा है ताप उसका ,
हमारी  त्रुटियां  "हलधर" हमारा आमरण है ।


 हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...