मुक्तिका (ग़ज़ल)
---------------------
बाहर सन्नाटा पसरा है अंदर अंदर शोर क्यों ।
साहूकार जिसे माना था वो ही निकला चोर क्यों ?
तन से साफ दिखाई देता मैन में जिसके मैल है ,
देह रूप से दिखे देवता अंतस आदम खोर क्यों ?
सहज सरल दिखलाई देता है पक्का शैतान वो ,
मज़हब का चोला पहने ये आतंकी घनघोर क्यों ?
मेरी कविता को पढ़कर क्यों खड़े हो गये कान जी ।
सबसे कम अनुभव वाला ही नेता रोम किशोर क्यों ?
नंदी की पीछे पीछे ज्यों दौड़ा भूखा सिंह जी ,
मैया के वाहन से बोलो शिव वाहन कमजोर क्यों ?
बैठे बैठे कविता लिख दी घर अपने ही का कैद हैं ,
हलधर "की कविता से पाठक होंवें भाव विभोर क्यों ?
हलधर -9897346173
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें