ग़ज़ल (हिंदी)
----------------
किसानों की चिंताओं पर अभी भी कर्ज टीला है ।
बताओ क्यों लिखूँ मैं गाँव का मौसम रँगीला है ।
घरों में रोग पसरा है कहीं खांसी व खसरा है ,
गिरे हैं भाव मंडी के करें क्या तंत्र ढीला है ।
हमारे गांव में दारु बनी अभिशाप है अब तो ,
गरीबी की बजाहों का यही मरखम वसीला है ।
सियासत बट गयी है देश की मज़हब कबीलों में ,
सिसकता भूख से बचपन हुआ कमजोर पीला है ।
गरीबी को मिटाने के बहुत दावे हुए अब तक ,
घरों में झांक कर देखो रखा खाली पतीला है ।
मनों से लत गुलामी की अभी छूटी नहीं पूरी ,
हरा झंडा कहीं उन्माद है या लाल नीला है ।
अमीरी औ गरीबी में दिनों दिन बढ़ रही खाई ,
कहीं आटा नहीं घर में कहीं पर अन्न सीला है ।
लिखूँ मैं और क्या ज्यादा बगावत हो नहीं सकती ,
लहू में जाति मज़हब नाम का मिश्रण नशीला है ।
मुझे तो लोग कहतें हैं कि पागल हो गया "हलधर",
हमेशा दर्द लिखता है नहीं लिखता रसीला है ।
हलधर-9897346173
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें