🌹शुभ प्रभात🌹
****************
अपना मुझे बना लो राम
🥀🌻🍃🍁🌷🌴🦚
दीन बंधु हो, दया सिन्धु हो,
सब के रक्षक हो श्री राम,
मात पिता और गुरु जनों के आज्ञाकारी हो श्री राम।
अखिल विश्व संचालन तुम हो,
मर्यादा पुरुषोत्तम भी तुम ही हो,
जन-जन के तुम प्राणाधार,
भक्ति शील सौंदर्य की खान तुम हो,
अहिल्या का उद्धार किया है ।
हनुमानजी परम कृतार्थ हो गये,
नाथ तुम्हारी सेवा कर,
तब पूजन -अर्चन करने को,
सुर नर मुनि रहते तत्पर।
होगा तभी सार्थक नर-तन,
जब हमको अपना लो राम।
करता हूं सर्वस्व समर्पित,
अपना मुझे बना लो राम।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें