*हे करूणानिधान दया करो*
********************
हे दीनानाथ तुम बड़े दयालु हो
विश्व पर आया भारी संकट
इससे मुक्ति दिलाओ प्रभु
अब अपनी कृपा बरसाओं प्रभु
हे करूणानिधान हम पर कृपा करो।
हे दया के सागर
सब को सद् बुद्धि दो
मानवता पर आया संकट
इससे मुक्ति दिलाओ प्रभु
हे दीनानाथ हम पर कृपा करो।
मेरे प्रिय देश के तुम प्राणाधार हो
सब में स्नेह की भरमार कर दो
रहे सब आपस प्रेम से
ऐसी करूणा बरसाओं प्रभु
हे करूणानिधान हम पर दया करो।
********************
कालिका प्रसाद सेमवाल
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें