कैलाश , दुबे ,

न जाने कब मिले और कब बिछड़ गए हम ,


तेरी खातिर न जाने कहां कहां गए हम ,


ये दिल भी खामोश था हम भी खामोश थे ,


क्या करें ऐ दोस्त जिन्दगी यूं ही बसर कर रहे हम ,


*******************
यार इस तरहा खौफ खाता न कर ,


कुछ थोड़ी सी हिम्मत तो जुटाया कर , 


अकेला आया था जग में पगले ,


तू अकेला ही जग से जायेगा , 


अरे इस तरहा बुजदिली मत दिखाया कर ,


कैलाश , दुबे ,


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...