°°°°°°°°💐💐💐
*भीम है महान*
मनहरण घनाक्षरी
^^^^^^^^^^^^^^
बाबा भीम है महान,
शिल्पकार संविधान,
मानवता के मसीहा,
उन्हें याद कीजिये।
💫🌺
नव - भारत निर्माता,
नारियों के मुक्तिदाता,
देश सुधारक भीम,
जयभीम बोलिए।
💫🌸
तोड़े वो हर दीवार,
छोड़ दिया परिवार,
बाबा के कठिन राह,
मिलकर रहिए।
💫🌷
दिया हमें अधिकार,
भूल गये उपकार,
करे सबका हिसाब,
छुआछूत छोड़िए।
*कुमार🙏🏼कारनिक*
(छाल, रायगढ़, छग)
°°°°°°°°°
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें