*श्री राम*
(मनहरण घनाक्षरी)
"""""'''""""""'"""""""
सूर्यवंश के श्री राम,
जग में है तेरोे नाम,
बिगड़े बनादे काम,
राम गुन गायेंगे।
💫🏹
मर्यादा पुरषोत्तम,
सबसे है सर्वोत्तम,
मिलके कहें श्रीराम,
शीश को झुकायेंगे।
🏹🌸
दुख सारे हरते है,
बेड़ा पार करते है,
रामजी के शरण मे,
भजन जो गायेंगे।
🌺🏹
पार भव-सागर है,
जनम उजागर है,
आखिरी समय हम,
मुक्ति धाम पायेंगे।
रामनवमी पर्व की हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएँ
********
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें