राम नवमी की शुभकामनांओं सहित एक मनहरण घनाक्षरी
जनम लिया है राम दशरथ जी के धाम
ढोलक नगाड़े बजे बजी शहनाई है
चैत्र शुक्ल पक्ष वाली देने वाली खु्शहाली
पुनः आज नवमी की शुभ तिथि आई है
सुमित्रा ने लखन भी और रिपुदमन भी
केकयी ने जनमा ये भरत सा भाई है
हर्षाती माता कौशल्या जनकर राम जी को
घर घर अबध में बजत बधाई है
विष्णु असावा
बिल्सी ( बदायूँ )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें