दर्द का श्रृँगार कर
वक्त की हर माँग को पहचान कर चलते रहो,
दर्द का श्रृँगार कर सुख-दीप सा जलते रहो
अर्न्तकलह से दूर रहो हर साँस का एहसास कर,
तू कर्म कर सब भूलकर तू ख़ुद में ही विश्वास कर
मजबूरीयों की डाल पर, हर वक्त तुम फलते रहो,
वक्त की हर माँग को पहचान कर चलते रहो
दर्द का श्रृँगार कर सुख-दीप सा जलते रहो
हर एक बंदिश को तोड़कर तू काम को अँजाम दे,
जो आजतक है ना हुआ कर, दुनिया को पैगाम दे
इस बेपनाहों के शहर में, कफन पे पलते रहो
वक्त की हर माँग को पहचान कर चलते रहो
दर्द का श्रृँगार कर सुख-दीप सा जलते रहो
मुस्कुराने की वजह को ढूँढना मुश्किल यहाँ,
ज़िन्दगी की दौड़ में हम भूल गये जाना कहाँ
जद्दोजहद की कंटकों में फूल-सा खिलते रहो
वक्त की हर माँग को पहचान कर चलते रहो
दर्द का श्रृँगार कर सुख-दीप सा जलते रहो
सर्वाधिकार सुरक्षित🖊🙏🏻
लक्ष्मी तिवारी
ग्राम फूलपुर (भगवानपुर)
पोस्ट- जमुनीपुर
जिला- अंबेडकरनगर
पिन कोड- 224122
राज्य- उत्तर प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें