कोरोनॉ-व्याधि-- संकट और चिंतन
***************************
संकट की है घड़ी विकट,एक जुट होकर लड़ना होगा,
आपसी भेदभाव से उठकर,कोरोनॉ से भिड़ना होगा।
हो रहा विषैला पर्यावरण,यह सबसे बड़ी चुनौती है,
प्रकृति से छेड़छाड़ अनुचित,नितप्रति कर रही पनौती है।
क्रुद्ध हुई प्राकृतिक सृष्टि,प्रतिक्रियात्मक प्रकोप दिखाती है,
ऋतु चक्र,कालक्रम बदल बदल,मानव को लक्ष्य बनाती है।
अब भी हम संभले नहीं अगर,यह आफत कहर मचाएगी,
प्राकृतिक चक्र यूं ही टूटेगा,सृष्टि पर विपदा आएगी।
नित नई व्याधियों की आहट,नई नई विपदाओं की दस्तक,
वैज्ञानिक शोध पड़े चक्कर में,चिकित्सा शास्त्र ज्ञानप्रवर्तक
मानव बम,मानव जनित विषाणु,है सर्जक दानव का मानव
मानव मूल्यों को भुला दिया,स्वयंभू मानव बना महादानव।
उल्टी गिनती आरंभ हुई अब,बनना था विश्व की महाशक्ति,
विध्वंसक ज्ञान विज्ञान लेकर,हो रही सृष्टि की महाविनष्टि।
विज्ञान हमारा सहयोगी,पर हावी जब हम पर होता है,
तो दनुजों की दुर्जेय शक्ति से,निज अहंकार में खोता है।
मस्तिष्क संतुलन खो करके,अनुचित करने लग जाता है,
दैवीय योग,अस्तित्व छेड़, अपना प्रभुत्व समझाता है।
है समय अभी सचेत जो हम,त्यागे विनाश के सब हथियार,
विश्वपटल समग्र होगा समृद्ध,ले विज्ञान ज्ञान के चमत्कार।
है भले धर्म सम्प्रदाय पृथक ,है एक हमारा स्वर परचम,
मानव संस्कृति से एक हैं हम,भारत की शान न होगी कम।
स्वीकार करें हर एक चुनौती वरदान हमें नचिकेता सा,
जीवन अपना संघर्षशील,सौभाग्य अजेय विजेता का।
हम सजग रहें भयभीत नहीं,हम श्रेष्ठ,सहिष्णु,धैर्यवान,
वनवास नहीं,गृहवास मिला है,समझो हम हैं भाग्यवान।
डटकर टक्कर देंगे इसको,दुम दबा कोरोनॉ भागेगा,
स्वीकार चुनौती है हमको,विजयी भव अपना हिंदुस्तान।
#कोरोनॉ
लता@कुसुम सिंह*अविचल*
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
लता@कुसुम सिंह*अविचल*
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें