मनोज श्रीवास्तव

ये पूरा भारत मना रहा जन्मोत्सव प्रभु हनुमान का
***************************************


 त्रेता युग में अवतरित हुए ललचाये देखकर सूरज को


उड़ चले निगलने वो उसको तब वज्र लगा और अकुलाये


बजरंगबली संकट मोचन सबके दुख हरने वाले खुद


माता ने उबारा मूर्छा से  हनुमान नाम तब वह पाए


*
हनुमान जयंती मानो या जन्मोत्सव इसे मना लो अब


बस मन से अपने नमन करो औ सारी पीर मिटा लो अब


दुख हर्ता शिव के दिव्य रूप कल्याण सदा करते आए


द्वापर से कलयुग तक सब संकट जो भी हरते  आए
*


सारे ही रूप है ईश्वर के हर नाम यहां भगवान का


ब्रह्मा विष्णु महेश मानो हर नाम जगत कल्याण का


यह सारे युग बतलाते हैं प्रभु लीला को दर्शाते हैं


इसलिए ये भारत मना रहा जन्मोत्सव प्रभु हनुमान का
!
*
!!
मनोज श्रीवास्तव 8 अप्रैल 2020 हनुमान जयंती पर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...