मनोज श्रीवास्तव लखनऊ

जो भी लिखा भाग में मेरे देगा वह घट घट का स्वामी
****************************************


नहीं मुझे योगी जी देंगे और न मोदी जी ही देंगे 


जो भी लिखा भाग में मेरे देगा वो घट घट का स्वामी


!
जिनको लगता सत्य लिखा है वह करते हैं मेरा समर्थन


 और जिनको भ्रामक लगता है उनकी निंदा करती नर्तन 


वह संसार चलाने वाला कहलाता है अंतर्यामी 


जो भी लिखा भाग में मेरे देगा वह घट घट का स्वामी
!


 कुछ की सोच निरर्थक लगती सिर्फ बुराई और बुराई


 देश भले जो भी कर डालें इनको दिखती नहीं सच्चाई


 अपने अंदर नहीं झांकते  बस औरों में देखें खामी 


जो भी लिखा भाग में मेरे देगा वह घट घट का स्वामी


!
 70 बरस हो गए पूरे 60 साल कविता को जी कर 


बाकी जीवन कट जाएगा गरल सुधा दोनों को पीकर


 जिस दिन सफल हो गया पूरा ले जाएगी कोई सुनामी


जो भी लिखा भाग में मेरे देगा वह घट घट का स्वामी
!
!
मनोज श्रीवास्तव लखनऊ 27अप्रेल ,2020


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...