समर्पित कर दूँ
ये धरा ये नभ ये हर एक क्षण जीवन के
मैं तुम्हारे लिए समर्पित कर दूँ
जिस स्थान पर तुम न हो
वो स्थान भी स्थगित कर दूँगा
सब तुम पर ही अर्पण है
मेरा तुमसे ही दर्पण है
जीवन का सब कुछ तुममें समाहित कर दूँ
ह्रदय में तुम विराजमान हो
तुम ही कौतूहल तुम ही ध्यान हो
ईश्वर की भक्ति की तरह तुम्हे स्वयं में स्थापित कर दूँ
नीतेश उपाध्याय*
*पता*- *ग्राम केवलारी उपाध्याय पोस्ट हिनौती पुतरीघाट तह-तेंदूखेडा जिला दमोह 470880 मध्यप्रदेश*
*मो*- *7869699659
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें