निशा"अतुल्य"
देहरादून
अभी दूरी बनाए रखनी है
25.4.2020
संगरोध न हो कहीं
एकांत में रहो सभी
होगी समाजिक दूरी
पानी गर्म पीजिये।
देश बड़े खौफ़ में हैं
तालाबंदी सब में है
मानव का धर्म सेवा
बस दान करिये।
ये हैं बात छोटी छोटी
अलगाव क्यों जरूरी
मुँह ढक कर रहें
हाथ धोते रहिये।
ताप तेज नही साथ
घबराने की ना बात
खाँसी छींक या जुकाम
सावधानी रखिये ।
स्वरचित
निशा"अतुल्य"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें