प्रतिभा प्रसाद कुमकुम

(000)           प्रतिभा प्रभाती


विषम घड़ी में सम भाव हो ।
जीने का उत्साह नया हो ।
इक दूजे पर प्यार बढ़ा हो ।
कर्त्तव्य सदा कांधे रखता हो ।
अधिकार मिले कभी न लड़ा हो ।
ऐसा व्यक्ति ही राम है ।
जीवन का वह संग्राम है ।
दिशा समाज को दे जाता है ।
मात तात का जीवन दर्शन ।
कुट कुट मम अंतस भरा है ।
ऐसा व्यक्ति स्वयं प्रभाती ।
आचरण से गढ़ता कहता है ।
आओ प्रभाती गीत सुनाएं ।
आचरण से इसे गढ़ जाएं ।
प्रतिभा प्रभाती नाम बन जाएं ।।



🌹 *प्रतिभा प्रसाद कुमकुम*
       दिनांक  8.4.2020......


_______________________________________


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...