😌😌 बंदी बन घर में रहो 😌😌
बंदी बन घर में रहो, करो नहीं उत्पात।
कहती जो सरकार है,मानो उसको तात।
मानो उसको तात, बात मत काटो कोई।
जस के तस हालात, बनी ना रोटी लोई।
कहता है कविराय, बात है कितनी गंदी।
विपदा में भी अगर, रहें ना घर बन बंदी।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें