🤣 तालाबंदी में हालात 🤣
मियां बहुत शरमा रहे,
कहने में ये बात।
बीबी पोछा दिन करे,
हम करते हैं रात।
तालाबंदी हो गया,
जब से अपने देश।
हर दिन रहा सॅ॑वार अब,
मैं बीबी के केश।
बेगम बीबी हो गई,
मैं बन गया गुलाम।
दारू के पैसे मिलें,
झुक जब करूॅ॑ सलाम।
कह न पाएॅ॑ आज नहीं,
ठीक बनी है दाल।
ध्यान उन्हें है बंद हैं,
सारे होटल, माल।
बोर हो गए कह रहे,
बीबी करें न प्यार।
क्योंकि जेब से अब नहीं,
मिलते रोज हज़ार।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें