😌😌 तन में ही दूरी रहे 😌😌
तन में ही दूरी रहे,
मन में रहे न कोय।
मन में दूरी जब रहे,
काज सफल नहिं होय।
काम हमारा सफल हो,
करना है वो काम।
'कोरोना' से हम बचें,
और जगत हो नाम।
काम सभी वो ही करें,
कहती जो सरकार।
चाहे राम- रहीम हों,
या जानी-करतार।
रहें सुरक्षित हम सभी,
और रहे परिवार।
घर में ही रहना हमें,
इसके ख़ातिर यार।
देव-दूत ही हैं सभी,
करते जो उपचार।
बुरा कभी उनसे नहीं,
करें आप व्यवहार।
विपदा में हों साथ खड़े,
है इसकी दरकार।
बात-बात में हम कभी,
करें नहीं तक़रार।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें