😌 ज़रूरी है अभी घर में रहना 😌
ज़रूरी बहुत है अभी घर में रहना।
भले यार थोड़ा पड़े कष्ट सहना।
गया है कहाॅ॑ छोड़ हमको 'कोरोना'।
पड़ेगा हमें यार फिर कल को रोना।
न कहता हूॅ॑ मैं ये सभी का है कहना।
अभी तुमको घर में पड़ेगा ही रहना।
सुनो मेरे भाई, सुनो मेरी बहना।
सहा कष्ट इतना तनिक और सहना।
दिया है वचन जो अटल उस पे रहना।
नहीं तो पड़ेगा बहुत कष्ट सहना।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें