😊 जीतेंगे हम इस विपदा से 😊
जीतेंगे हम इस विपदा से,
कहना मानो भाई।
बंद रहो अपने घर में ही,
इसकी यही दवाई।
कष्ट सहो कुछ कहना मानो,
करना नहीं ढिठाई।
जिसने कष्ट सहा उसने ही,
यार विजय है पायी।
कष्ट बहुत है मान रहे हम,
पर हिम्मत मत हारो।
लड़ो लड़ाई रहकर घर में,
इस विपदा को मारो।
अगर नहीं मानोगे कहना,
कष्ट बढ़ेगा मानो।
इस प्रकोप से बचना मुश्किल,
बात सही ये जानो।
है अदृष्य ये दुश्मन भाई,
मिलकर लड़ो लड़ाई।
कड़वी दवा अभी पी लो तुम,
खाना बाद मिठाई।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें