😊 कुछ तो भला किया है 😊
कुछ तो भला किया है इसने,
लाखों भले बुराई है।
कालिख नहीं दिखे अब छत पर,
जब से विपदा आई है।
वायु शुद्ध है, घटा प्रदूषण,
दिखती साफ-सफाई है।
पत्ते हरे नज़र अब आते,
धूल न उनपर छाई है।
नहीं धूल के गुब्बारे अब,
पड़ते सड़क दिखाई हैं।
ज़हर उगलते वाहन में भी,
कमी बहुत कुछ आई है।
लाख बुराई हो इसमें पर,
इसमें कुछ अच्छाई है।
मौत नहीं होती सड़कों पर,
जब से विपदा आई है।
हुआ प्रदूषण कम नदियों में,
साफ नज़र अब आई हैं।
ज़हर मुक्त अब जल है सारा,
नहीं कीट या काई है।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें