😌 भारत माता का आह्वान 😌
भारत माता कर रही,
सबका ये आह्वान।
घर में ही रहना तुम्हें,
अगर बचानी जान।
अगर बचानी जान,
बात जो कहते मानो।
नहीं माननी बात,
कभी ये ज़िद मत ठानो।
कुछ दिन की है बात,
तात विनती है आरत।
दुनिया का जो हाल,
न होवे वैसे भारत।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें