🤣 लाकडाउन और हम 🤣
लाकडाउन ने सिखाया है बहुत,
मय बिना जीना हमें भी आ गया।
बंद हैं जब से घरों में यार हम,
सच कहूॅ॑ खाना बनाना आ गया।
कौन कहता कुछ हमें आता नहीं,
देख लो पोछा लगाना आ गया।
लाकडाउन क्यों कहें बेकार है,
धो हमें कपड़े सुखाना आ गया।
छुट्टियों में भागते कश्मीर थे।
अब हमें घर यार रहना आ गया।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें