घर में रहो सुखी रहो,
यही पक्का उपचार।
बात है सो टके सही,
मन से करें विचार।।
मन से करें विचार,
जतन है यह पक्का।
लाक डाउन ही बस,
मित्र सबका सच्चा।।
जीवननैया का अब,
करें मिल सम्मान।
बार बार धोंये हाथ,
सब रखना ध्यान।।
रामबाबू शर्मा, राजस्थानी,दौसा(राज.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें