संजय जैन (मुम्बई)

*कैसे भूल जाऊँ...*
विधा : कविता


हाँ मोहब्बत है मुझे,
अपनी तन्हाई से।
जो तुम्हारे करीब,
ले आती है।
और प्यार के सागर में, 
डूबा देती है।
जहाँ हम अपने को, 
जन्नत में पाते है।।


हाँ मोहब्बत है मुझे,
उन ख्वाबो से।
जो रोज नींद में,
तुम दिखाते हो।
और अपने पास,
हमें बुलाते हो।
और स्नहे प्यार से,
हमें सहलाते हो।।


हाँ मुझे मोहब्बत है,
उन गुजरी हुई रातो से।
जो बीता चुकी है,
तुम्हारी याद में।
फिरभी सवाल बहुत है,
मेरे मन में।
जिन का जवाब भी,
सिर्फ तुम हो।।


हाँ मुझे मोहब्बत है,
अपने दिल से।
जो धड़कता है, 
सिर्फ तुम्हारे लिए।
हर सांसो में मेरी,
सिर्फ तुम ही बसे हो।
इतना कुछ होते हुये,
मैं कैसे भूल जाऊ तुम्हें।।


जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
10/04/2020


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...