आ जाओ मेरे कृष्णा आज जरूरत तेरी
घोर कष्ट ने घेरा जग काटो विपद घनेरी
जैविक हथियार कोरोना करे जग व्याकुल
दीखें नहीं कोई उपचार हर मानव आकुल
हती पूतना और अघासुर
अब हतो कोरोना
करो कृष्ण चमत्कार नर में निडरता भरो ना
नाथों नाग कालिया प्रभु की कालिंदी पावन
सत्य करे अरदास दुःख दूर करो मनभावन।
श्रीकृष्णाय नमो नमः🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏
सत्यप्रकाश पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें