राधे कहें श्री कृष्ण से
सुन लो मुरलीधर घनश्याम
व्यथित है सारा जगत
आज सर्वत्र मचा कोहराम
हे नटवर नागर गोविंद
प्रभु कोई चमत्कार करोना
तुम दूर करो भव त्रास
किसी को व्यापै न कोरोना
जन्म समय बंधन काटे
प्रभु दियौ पूतना कूँ सुरधाम
अघासुर बकासुर हते
तूने नन्दगाँव कियो अभिराम
कालिंदी पावन किन्ही
नाग नाथ नन्दनन्दन गोपाल
आर्यावर्त पर दया करो
भक्त वत्सल श्री नन्दलाल।
श्री बाँकेबिहारिणौ नमो नमः🌸🌸🌸🌸🌸🙏🙏🙏🙏🙏
सत्यप्रकाश पाण्डेय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें